बीगोद@स्मार्ट हलचल/प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम(Famous religious place Triveni Sangam) पर सावन (Sawan)के पहले सोमवार पर श्रद्धालु उमड़े । कस्बे सहित क्षेत्र के मंदिर व शिवालयों में शिवभक्तों की आस्था(Faith of Shiva devotees) का सैलाब उमड़ पड़ा। पहले सोमवार पर पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। बम-बम भोले (Bam-Bam Bhole)के जयकारों से मंदिर और शिवालय गूंज उठे। भोले बाबा के दर्शनों के लिए मंदिर और शिवालयों में लाइनें लग गईं।
प्राचीन शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया इसके बाद प्रातः सामूहिक महाआरती की गई।