बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- कस्बे में मावली विधान सभा के खेमली पंचायत के किंग सेना के साथी मुकेश डांगी खेमली से अयोध्या तक साइकल से यात्रा पर जाते समय रात्रि विश्राम बिजौलिया में लेने पर मंदाकिनी महादेव नर्सीह मंदिर में किंग सेना परिवार बिजौलिया कि तरफ़ से स्वागत किया गया। इस अवसर शंभू सिंह शक्तावत, योगेश पुरोहित, ओमप्रकाश बिल्लू, गोपाल लाल शर्मा, गोपाल सिंह राव, बाबूलाल नायक, कमला शंकर दवाई, शिवपाल सिंह, सत्यनारायण वैष्णव, नमन सिंह, संजय संसदीय, संजय सनाढ्य,पुरुषोत्तम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।