बानसूर। स्मार्ट हलचल/समीपवर्ती श्री कृष्णा गौशाला महनपुर में विशाल पांच दिवसीय 51 कुंडात्मक गौ पुष्टि महायज्ञ का गुरुवार कों विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। पूर्व सरपंच रतीराम गुर्जर ने बताया कि श्री कृष्णा गौशाला में 22 अगस्त से 26 अगस्त 2024 तक फूटा जोहड़ धाम आश्रम के महंत आचार्य बलराम दास के सानिध्य में चलनें वालें विशाल 51 कुंडात्मक गौ पुष्टि महायज्ञ के तहत गुरुवार को गांजे बाजें के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सत्तानंद महाराज मंदिर से शुरू हो कर श्री कृष्णा गौशाला पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। कलश यात्रा के दौरान 2100 महिलाओं ने कलश उठाएं तों वहीं पांच दिवसीय 51 कुंडात्मक गौ पुष्टि महायज्ञ में 61 जोड़े आहुति देंगे। इसके साथ ही 26 अगस्त को यज्ञ पूर्णाहुति व श्री राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महासी जयराम ठेकला व महावीर यादव द्वारा नेहडा़ प्रोग्राम की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच रतीराम गुर्जर, रतन सिंह शेखावत, कृष्ण हवलदार, बाबूलाल चौहान,मोहन ठेकेदार, रामपाल सरपंच,रोहिताश्व यादव, लक्ष्मण सिंह शेखावत,आचार्य बलराम दास,आचार्य रमाकांत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।