राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।
स्मार्ट हलचल। मेंवाड़ क्षेत्र की आस्था का धाम प्रभू श्रीचारभुजानाथ केदरब र में अमावस्या को लेकर भक्तों की रेलमपेल सुबह से ही मन्दिर परिसर में रही। प्रभू भक्त सुबह भगवान के पट खुलने के साथ ही एक जलक पाने के लिए आतूर नजर आए। दिनभर आस्था का सैलाब उमड़ता रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालू तपती तेज धूप व उमस में नंगे पांव हाथों में धान की थेली, प्रसाद व अगरबत्ती को लेकर लंबी दूरी तय करते हुए भगवान के दर पर मत्था टेक अपने को धन्य महसूस किया। वहीं मन्दिर परिसर में क्षेत्र के अनेक भजन कलाकरों ने श्रीचारभुजानाथ पर आधारित भजनों की प्रस्तूति पर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। सुबह भगवान का पण्डित विष्णु शर्मा सहित अनेक पण्डितों के द्वारा मन्त्रोच्चारण के साथ दुग्धाभिषेक किया गया। साथ ही स्वर्णाभूषणों से भगवान को आकर्षक रूप से सजाया गया। प्रभू सेवकों व श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के सेवादारों ने भगवान के दर पर आने वाले भक्तों को बारी-बारी से दर्शन कराए। दोपहर में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया व क्षेत्र के पेंसनरों की उपस्थिति में मन्दिर परिसर में रखे भेंटपात्रों को खोला गया। जिसमें 42 लाख 45 हजार 377 रूपये तथा 662 ग्राम 300 मिलीग्राम चान्दी के आभूषण भी निकले। दिनभर भगवान के जयकारों से मन्दिर परिसर गूंजता रहा। वहीं बाजार में भी खरीददारी करने वालों की भीड़ नजर आई।