बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/छोटीसादड़ी उपखंड के गांव मलावदा में डोल ग्यारस पर भक्तों ने राम जानकी मंदिर से भगवान को पालकी में बिठाकर गांव में शोभा यात्रा निकाली समाजसेवी रमेश पारीक ने बताया कि श्री कृष्ण जन्म के आठवें दिन माता यशोदा ने उनका जल पूजन किया था इसी दिन को डोल ग्यारस के रूप में मनाया जाता है इसी दिन भगवान राम जानकी भगवान को डोल में बिठाकर पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली और ग्रामीणों ने भगवान के रथ के साथ नाचते भजन गाते झूमते चल रहे थे भगवान का रथ यात्रा गांव के बालाजी मंदिर के कुएं पर पहुंचा इस अवसर पर लालाराम मूलचंद विजय आरवि पारीक छगनलाल नानालाल मन्नाला कन्हैयालाल विनोद विष्णु उदय लाल बाबूलाल मोहनलाल कान्हा लक्ष्मण मीणा रामचंद्र राधेश्याम कन्हैयालाल प्रजापत किशन लाल गायरी देवीलाल गुर्जर संजय लखन बैरागी मंदिर के पुजारी गोपाल लाल बैरागी ग्रामीण महिलाएं और पुरुष सैकड़ो की संख्या में भगवान की रथ यात्रा में थे।