Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सांवरिया जी मे आशीर्वाद लेने जाते श्रदालु, प्रसाद में मिल रहे सिक्युरिटी...

सांवरिया जी मे आशीर्वाद लेने जाते श्रदालु, प्रसाद में मिल रहे सिक्युरिटी गार्डों के डंडे


Devotees received slaps as prasad (blessed offering) at Sanwariya Ji


सिक्योरिटी गार्डों ने मिलकर भक्त के साथ फिर कि मारपीट।

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|रविवार को सांवलियाजी मंदिर में सिक्योरिटी गार्डों द्वारा श्रद्धालु के साथ मारपीट की घटना सामने आईं।प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, अब रविवार को हुई घटना में सुरक्षा गार्डों पर फिर से श्रद्धालु के साथ मारपीट का आरोप लगा।

टाइगर फोर्स ने जहाँ कैमरे नही थे वहां लेजाकर पीटा:

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर निवासी प्रियांशु मालवीय ने आरोप लगाया कि वह अपने साथियों के साथ मंदिर में दर्शन करने आए थे। कॉरिडोर से बाहर निकलते समय वह जाली से हाथ बाहर निकालकर मंदिर का फोटो लेने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सिक्योरिटी फोर्स का एक गार्ड आया और फोटो लेने से मना किया। प्रियांशु ने कहा कि वह सिर्फ जाली से हाथ बाहर निकाल रहे हैं, लेकिन गार्ड ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जब उन्होंने टोका कि मंदिर में गाली मत दो, तो गार्ड ने धमकाया।
प्रियांशु का आरोप है कि उन्होंने जब इसका वीडियो बनाने की कोशिश की, तो गार्ड ने साथियों को बुलाया। चार-पांच गार्डों ने उन्हें पकड़कर ऐसी जगह पर ले जाकर बुरी तरह पीटा जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। मारपीट में उनके नाक और पैर से खून निकल आया। मना करने के बावजूद मारपीट जारी रही। गार्डों ने उनके मोबाइल से फोटो और वीडियो डिलीट करवा दिए। प्रियांशु ने आरोप लगाया कि घायल होने पर नाक से बहते खून को फर्श पर फैलने के बाद उसी से रुमाल से साफ करवाया गया। इसके बाद एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल भेजा गया। मंदिर कार्यालय के बाहर काफी देर हंगामा चला। प्रियांशु ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी शिकायत नहीं सुन रही। थाने में कई फोन किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आये दिन होने वाली ऐसी घटनाएं मंदिर में निजी सुरक्षा एजेंसी टाइगर सिक्योरिटी फोर्स की कार्यशैली पर सवाल उठा रही हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि नियम तोड़ने पर पुलिस की व्यवस्था है, लेकिन गार्डों द्वारा सीधी मारपीट उचित नहीं। मंदिर प्रशासन और पुलिस से इन मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।

भाजपा सरकार में श्रदालुओ को प्रसाद में मिल रहे लट्ठ

प्रदेश में भाजपा की सरकार है, मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी भाजपा कि इसके बावजूद सांवरिया सेठ में आये दिन श्रदालुओ के साथ मारपीट सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है, यही नही भाजपा नेता के खास को ही वहाँ की सिक्युरिटी का जिम्मा दे रखा है, जबसे टाइगर फोर्स को वहाँ लगाया गया तब से श्रदालुओ पर इनके द्वारा लठ बरसाना आम बात हो गया है, आये दिन श्रदालुओ के साथ इन गार्ड द्वारा बत्तमीजी, गाली गलौज करना और यहाँ तक कि मारपीट ओर गुंडागर्दी पर उतर आना आम बात हो गई है, सांवरिया जी मे श्रदालु आशीर्वाद लेने जाते लेकिन प्रसाद में उन्हें सिक्युरिटी गार्डों के डंडे मिल रहे जो इस पवित्र तीर्थ की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रहे है। मन्दिर मण्डल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर होते है, आएदिन ऐसी घटनाएं आने के बावजूद उनके द्वारा भी इस पर कोई बड़ी ओर कड़ी कार्यवाही नही करने से कार्यशैली ओर सवालिया निशान कगे रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES