काछोला,1 जनवरी -स्मार्ट हलचल|कस्बे से 21 श्रद्धालुओं का दल 17 दिवसीय धार्मिक यात्रा के पश्चात श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन कर पुनः काछोला लौटा। श्रद्धालुओं के कस्बे में पहुंचने पर ग्रामीणों व परिजनों ने ढोल नगाडो व डीजे के साथ पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं काभव्य स्वागत किया।
श्री जगन्नाथ पुरी धाम यात्रा दल के सदस्य रमेश चन्द्र काष्ट ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने बोरड़ा गणेश जी, अयोध्या में रामलला व हनुमानगढ़ी, गोरखपुर, काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, बुध ब्रह्मा जी, नीलकंठ, बोध मंदिर, डोलेश्वर महादेव, जनकपुरी के धनुष धाम, जानकी मठ, सीता मठ, गया जी, वैद्यनाथ धाम, वासुकीनाथ, कालका मंदिर, गंगा सागर, कपिलमुनि आश्रम, कोणार्क मंदिर, साक्षी गोपाल, काशी विश्वनाथ, प्रयागराज में यमुना दर्शन, बागेश्वर धाम सहित अनेक धार्मिक स्थलों के दर्शन किए।
कस्बे में आगमन पर गायत्री शक्ति पीठ पर श्रद्धालुओं का परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर रमेश चंद्र काष्ट, शोभाराम मालू, महावीर बसेर, अरविंद मंत्री, हरिद्वार पालीवाल, भगवान काष्ट, परमेश्वर मंत्री सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।


