Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़हजारों भक्तों ने किये शनिदेव के दर्शन

हजारों भक्तों ने किये शनिदेव के दर्शन

बन्शीलाल धाकड़ 

स्मार्ट हलचल/निम्बाहेड़ा शनिदेव की नगरी बाड़ी में चमत्कारी शनि देव नवग्रह मंदिर बाड़ी दिनांक 10 अगस्त 24 शनिवार को सुबह 05:15 बजे मंगला आरती हुई शनि देव के माखन मिश्री का भोग लगाया गया।मेला प्रारंभ हुआ शनि देव की असीम कृपा से शनि देव के भक्तों द्वारा छप्पन भोग का कार्यक्रम रखा गया। दिन में शनि देव का भव्य मेला लगा रहा।दूर-दूर से कई यात्री पैदल अपनी मन्नत पूरी करने के लिए डीजे के साथ पधारे अनेक गांव से डीजे आए कमेटी द्वारा सभी भक्तगणों का स्वागत किया गया। कमेटी के उदयराम गुर्जर, शांतिलाल साहू ,अशोक साहू , अशोक सेन द्वारा भक्तों का अभिनंदन किया गया व उनके चाय व अल्पाहार की व्यवस्था की गई। दिन में 9:00 बजे शनिदेव के एक कुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों द्वारा आहुतियां दी गई। शनि देव के मंदिर की सजावट में कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार , बंसीलाल कुमावत , गोरी लाल जाट,प्रदीप सुथार,शौकीन गुर्जर ने मंदिर में अपनी सेवाएं दी । आने वाले भक्तों को चाय अल्पाहार की व्यवस्था में चंपालाल कुमावत,उमेश सुथार, कमल गुर्जर ( भाणेज)ने सहयोग किया! महाप्रसाद महेश काबरा ( प्रभु) निंबाहेड़ा आपकी ओर से रहा। दिन में जागरण का कार्यक्रम गंगाराम फौजी साजनपुर वालों की ओर से रहा। जागरण में भजन गायक पिंटू सेन द्वारा गाय के ऊपर भजन गया जिसमें ₹10200 की राशि प्राप्त हुई जो कमेटी के सदस्यों को सौंपी गई गाय को चारा डालने के लिए। शाम 6:00 बजे महा आरती संत श्री नागेश्वर महाराज द्वारा संपन्न की गई। सहयोग में पर्वत आंजना रहे। नवग्रह की आरती सुनील सुथार द्वारा की गई। सहयोग में राजकुमार सोनी अशोक हरिजन रहे। मीडिया प्रभारी रोहित गुर्जर द्वारा पूरे दिन भर मेले का कवरेज किया गया। तत्पश्चात विधि विधान से पूजन कर शनिदेव का भंडार खोला गया। जिसमें संपूर्ण गणना पर 2,94,055 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। भंडार की गणना कैलाश कुमावत ,बद्रीलाल सेन , कैलाश चंद गुर्जर,फतेह लाल कुमावत, राधेश्याम कुमावत द्वारा की गई। महाप्रसाद वितरण में दीपक सुथार,भारत बारेठ , विपुल सुथार, उमेश सुथार शनि देव के दर्शन करने के लिए कतार में लगाने के लिए मनोहर सुथार ने पुरुषों की व्यवस्था की और गोटिया देवी कुमावत ने महिलाओं की व्यवस्था की हजारों की संख्या में शनि देव में दर्शन के लिए भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए पधारे। आने वाले शनिवार को महाप्रसाद गोपाल धाकड़ /बद्री लाल धाकड़ निवासी दुधी तलाई आपकी ओर से रखा गया व एक और महाप्रसाद जमना लाल कुमावत/ मदन कुमावत बाड़ी वाले आपकी ओर से रखा गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES