कोटा। स्मार्ट हलचल|महर्षि दधीचि छात्रावास समिति द्वारा दो दिवसीय भक्ति भाव डांडिया उत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।डांडिया सार भी आयोजित किया गया, जिसमें भक्तिमय वातावरण में गीता के भजन गाए गए।छात्रावास अध्यक्ष रविंद्र दाघीच ने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का महारास-डांडिया उत्सव समाज में सद्भावना और भाईचारे का प्रतीक है। साथ ही “ढोल बाजे, नेगिन बाजे” और “पायल बोले डांडिया में” जैसे पारंपरिक लोकगीतों की धुनों पर उत्साहपूर्वक डांडिया राउंड्स खेले गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एडिशनल एसपी विजय कुमार स्वर्णकार ने समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. रोहित दाधीच एवं डॉ. वर्षा दाघीच ने भी विचार व्यक्त किए और डांडिया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में छात्रावास के पदाधिकारी मंत्री निमेष पुरोहित, कोषाध्यक्ष राम कल्याण दाधीच, राजेश दाघीच, गोपाल दाघीच, नागेश दाघीच, आचार्य पंडित कौशल किशोर दाघीच, महिला अध्यक्ष स्मिता दाघीच सहित अंबिका, रेखा, मोनिका, विनीता व जागृति दाघीच, युवा अध्यक्ष कमल दाघीच एवं मुकेश दाघीच सहित समाज के गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही।


