Homeभीलवाड़ादेवपुरा गांव में चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन भक्तों की...

देवपुरा गांव में चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन भक्तों की उमड़ी भीड़

मनुष्य जीवन बडा दुर्लभ— कथावाचक श्रवण व्यास

आसींद ।आसींद उपखंड क्षेत्र की बोरेला ग्राम पंचायत के अंतर्गत देवपुरा गांव में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक श्रवण व्यास ने बताया कि मनुष्य जीवन बेहद दुर्लभ है पूर्व जन्म के बड़े फल से ही भागवत कथा का सत्संग में जाने का सौभाग्य प्राप्त होता है यदि इस जन्म में भगवान का सुमिरन नहीं किया तो फिर अगले जन्म में जरूरी नहीं की मनुष्य जन्म ही मिले कथा के दौरान बताया कि महर्षि नारद मुनि ने पूर्व जन्म में भगवान का कीर्तन किया था राजा परीक्षित के जन्म आदि की कथा सुनाई वही आचार्य शेषकरण शास्त्री ने वेद मंत्रों के साथ पूजन किया वही भागवत कथा के दौरान भक्ति से सराबोर हो कर भागवत कथा का सभी धर्म प्रेमियों एवं क्षेत्र वासियों ने आनंदपूर्वक कथा को सुना वहीं भजनों के ऊपर भक्तों के द्वारा भाव विभोर होकर नृत्य कीर्तन किया|

RELATED ARTICLES