पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । फूलियाकलां थाना क्षेत्र के देवरिया में अपने खेत में फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के दौरान कीटनाशक की जहरीली गैस से एक किसान की हालत बिगड़ गई।किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
फूलियाकलां थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी धर्मीचंद पिता अंबा लाल धोबी उम्र 35 वर्ष अपने खेत में फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे इसी दौरान उनकी कीटनाशक की जहरीली गैस से हालत बिगड़ गई और वे अचेत हो गए । फिर परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए शाहपुरा अस्पताल ले गए ,जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल के आईसीयू में रविवार दोपहर करीब 3 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया । मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था ।
थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।













