राजेश कोठारी
करेड़ा। देवसेना संगठन की बैठक रलायता देवनारायण मंदिर पर आयोजित हुई। बैठक में 30 अगस्त 25 को आसींद से सवाईभोज व 2 सितम्बर 25 को जगदीश भगवान से भोजा पायरा विशाल वाहन रैली को लेकर विचार-विमर्श करते हुए रूपरेखा तैयार की। बैठक में देवसेना जिला अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर, राजसमंद जिला अध्यक्ष राजु खटाना, करेड़ा तहसील अध्यक्ष गेहरी लाल गुर्जर, रघुवीर सिंह गुर्जर, लाखाराम गुर्जर,सुख लाल गुर्जर,पारस मल गुर्जर, भंवर लाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर,माधव लाल,उगमा राम सहित उप खंड क्षेत्र के देवसेना संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।