विधायक मीणा ने क्षेत्र मे पूर्व बजट सत्र के दौरान दी गई अनेकों सौगात हेतु,मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया
स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर,जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने विधानसभा में देवस्थानों के विकास हेतु विधानसभा में मंत्री महोदय से मांग की,विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व बजट सत्र 2024 में जहाज़पुर विधानसभा क्षेत्र मे दी गई अनेको सोगात हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया,साथ ही गुरुवार को विधानसभा में विधायक गोपीचंद मीणा ने देवस्थान विभाग के अधीन,गणेश मंशापूर्ण मंदिर जहाज़पुर, ब्रजमोहन मंदिर जहाज़पुर,शांतेश्वर मंदिर जहाज़पुर, राजेश्वर मंदिर जहाज़पुर व श्री बलदेऊ जी मंदिर शक्करगढ़ के जीर्णोद्धार, रंगरोगन व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की सरकार से मांग की,इस पर मंत्री महोदय ने देवस्थानों की मांग को पूरी करने के लिए पूर्ण रूप से आश्वासीत किया,इसी दौरान बुधवार को विधायक मीणा ने जहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र की 58 ग्राम पंचायत को एवं 25 वार्ड को मंगरा क्षेत्र में शामिल करने की मांग की थी।