राजेश कोठारी
करेड़ा। राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने उप खंड क्षेत्र के प्रसिद्ध भोजा पायरा देवस्थान के दर्शन किए। जानकारी के अनुसार देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा भोजा पायरा देव स्थान पहुंच कर भगवान देवनारायण का आशिर्वाद लेकर देश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान भडाणा ने कहा कि देवनारायण बोर्ड का नाम बदलने की जो अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है वो सरासर ग़लत है न तो नाम बदला जा रहा है न ही देवनारायण बोर्ड की कोई योजना बंद कु जा रही है। इससे पूर्व भडाणा के पहुंचने पर पन्नाधाय समृद्धि संस्थान के अध्यक्ष लाखाराम गुर्जर, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुख लाल गुर्जर सहित गुर्जर समाज के लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।