करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के नारेली गांव में फिल्मी स्टाइल में उत्पात मचाने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपीयों को गिरफ्तार कर अवकाश कालीन न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी पूरण मल ने बताया कि धूलंडी के दिन नारेली गांव में असमाजिक तत्वों ने फिल्मी स्टाइल में उत्पात मचाते हुए धारदार हथियारों से कुछ युवकों पर हमला कर मारपीट की जिसके चलते कुछ लोगों के गम्भीर चोटें आई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए मुख़बिर की सूचना पर मदन पिता लादू लाल सालवी निवासी नारेली , गोविंद पिता श्रवण सिंह निवासी बोरिया, राजेश पिता ओम प्रकाश रेगर, गोविंद पिता तारा चन्द रेगर निवासी अजीतगढ़ को गिरफ्तार कर अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं थानाधिकारी पूरण मल ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।