ओम जैन
स्मार्ट हलचल/धाकड़ समाज की 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को निंबाहेड़ा तहसील के गांव टाई का खेड़ा में निंबाहेड़ा प्रधान बग़दीराम धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में धाकड़ समाज की 16 टीमें भाग लेगी। पहले दिन के मुकाबले में जावद मध्यप्रदेश की टीम ने रोमांचक मैच में सेती टीम को हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली।
प्रतियोगिता समिति अध्यक्ष विनोद धाकड़ ने बताया कि 5 दिवसीय प्रतियोगिता में सभी धाकड़ समाज के खिलाड़ी ही भाग लेंगे।
मुख्य अतिथि प्रधान बग़दीराम धाकड़ ने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
उद्घाटन समारोह में उँखलिया सरपंच औंकार लाल धाकड़, बृजेश टाई, चंदन, देवीलाल, कमलेश, शिवलाल, प्रहलाद, पुष्कर, लोकेश, कुलदीप,विजय, लोकेश, परमेश्वर, गोपाल, विक्रम, नरेश, बजेराम मिठूलाल,रामचंद्र, दीपक विनायक, ललित, सुनील, सुमित, प्रहलाद, किशोर कुंदन, कीर्तन, रामनारायण, कन्हैयालाल, भरत विशाल, विनोद, राहुल,अनिल, मुकेश,राजेश,जीवन सहित समाजजन मौजूद रहे।