ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|धाकड़ समाज के आराध्य भगवान बलराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा भव्य बनाने के लिए बड़ीसादडी स्थित धाकड़ समाज द्वारा निर्मित बालाजी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई जिसमें 13 अगस्त को निंबाहेड़ा में आयोजित भगवान बलराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू जिम्मेदारी सौंपी।
धाकड़ युवा संघ के ब्रिजेश धाकड़ टाई ने बताया कि धाकड़ समाज के अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद धाकड़ टाई का खेड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि धाकड़ समाज सिर्फ राजनीति में ही अपना वर्चस्व स्थापित ना करें बल्कि शिक्षा, व्यापार, कृषि, राजकीय सेवाओं जैसे अन्य क्षेत्र में भी युवाओं को आगे आना चाहिए। जिन क्षेत्रों में समाज की बाहुल्यता है वहां उसी आधार पर प्रत्येक क्षेत्र में अपनी एकता से भागीदारी निभाए।
आयोजित बैठक में बड़ीसादड़ी डुंगला क्षेत्र के समाज जनों ने भाग लिया ओर निंबाहेड़ा में आयोजित 13 अगस्त के कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लेकर मांग रखी की समाज का एक भव्य कार्यक्रम बड़ीसादड़ी में भी आयोजित हो उसके लिए प्रयास करें।
बैठक में मुकेश धाकड़ अरनिया जोशी, सागर धाकड़ सरवानिया, मांगीलाल भट्टकोटडी कमलेश धाकड़ करथाना, राष्ट्रीय मंत्री प्रकाश टाई, युवा संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक धाकड़, युवा संघ जिला अध्यक्ष डॉ ब्रिजेश धाकड़, धर्मेंद्र धाकड़, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष परमानंद धाकड़ सहित बड़ीसादड़ी क्षेत्र से धाकड़ युवा संघ राष्ट्रीय मंत्री संतोष तलावदा, शौकीन सरपंच गाजनदेवी, तहसील अध्यक्ष राजेश लक्ष्मीपुरा, युवा संघ के गणपत उमेदपुरा, भरत बाघेला का खेड़ा, बग़दीराम मोडी खेड़ा, लोकेश धाकड़, राजू धाकड़, चिंटू धाकड़, धर्मेश गाजन देवी, मनीष धाकड़, विकास उम्मेदपुरा विष्णु लक्ष्मीपुरा, मनीष धाकड़, गोविंद धाकड़, महेश धाकड़, पंकज धाकड़ सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।