बिजौलिया : धाकड़ समाज की आम सभा आज नया गांव स्थित समाज के कार्यालय पर समाज अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमे आगामी 5 मई को समाज के 26 वे सामूहिक सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मती से लिया गया । इस अवसर पर सम्मेलन की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया । जिसमे पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ को आजीवन संरक्षक , मुख्य संरक्षक दीपशिखा धाकड़ , ओम प्रकाश धाकड़ छोटी बिजौलिया को अध्यक्ष , राधेश्याम धाकड़ थड़ौदा को सचिव , रामफूल धाकड़ लक्ष्मी खेड़ा तथा पंकज धाकड़ छोटी बिजौलिया को सह सचिव बनाया गया। इस अवसर पर किसान पंचायत के अध्यक्ष नारायण लाल धाकड़, 25 वे सामुहिक विवाह सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष रमेश धाकड़, पूर्व सचिव राजेश धाकड़ सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे ।


