(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/कस्बे के मानसरोवर जोहड़ पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा धैर्या सैनी ने जयपुर में आयोजित प्रांत स्तरीय गोला फेक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व तस्तरी फेक में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। इससे क्षेत्र के लोगों ने छात्रा धैर्या सैनी का साफा और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया हैं। प्रधानाचार्य अशोक सैनी ने बताया कि छात्रा धैर्या प्रांत स्तर पर मेडल जीतने के बाद अब आगामी 6 से 8 अक्टूबर को क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने गंगा शहर (बीकानेर) जायेंगी। इसके लिए विद्यालय परिवार ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सरदारा राम, घनश्याम शर्मा, हरीश चन्द, नूतन सैनी, नीरज शर्मा, नरेश शर्मा, मंजू देवी, वैद्य भवानीशंकर शर्मा, देवेन्द्र सिंह शेखावत, मुकुट बिहारी केदावत, मोहन लाल आत्रैय सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।