पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
निंबाहेड़ा 07 जनवरी,2026
स्मार्ट हलचल|बजरंग क्रिकेट क्लब जमालखेड़ा, नरसिंहगढ़ के तत्वावधान में धाकड़ समाज द्वारा आयोजित टी–20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 जनवरी से 12 जनवरी तक भव्य रूप से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के छठे दिन मंगलवार को आयोजित रोमांचक मुकाबलों में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि उदयलाल आंजना ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा युवाओं से खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आयोजित मंचासिन समारोह की अध्यक्षता क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल आंजना ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डोरिया सरपंच रमेश धाकड़, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष गुलाब धाकड़ एवं निर्भयराम धाकड़ उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं को सकारात्मक दिशा देने वाला प्रयास बताया।
आयोजन समिति द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त टी–20 क्रिकेट प्रतियोगिता में नीमच, जावद, निंबाहेड़ा, छोटीसादड़ी, बड़ी सादड़ी, भदेसर, चित्तौड़गढ़ एवं बेगूं सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है, जिससे प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत रोमांचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक बना हुआ है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासिन मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का क्रिकेट आयोजन समिति की ओर से सरपंच हीरालाल भील, पुष्कर धाकड़, प्यारचंद धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, ओम धाकड़, रंगलाल धाकड़, रामपाल धाकड़, पारस धाकड़, सुनील धाकड़, लोकेश धाकड़,अर्जुन टांक, कमलेश धाकड़, प्रभुलाल धाकड़, सीताराम धाकड़,सहित अन्य पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
प्रतियोगिता स्थल पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए मैचों का आनंद लिया।


