शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी
विश्व हिंदू परिषद के जिला गौशाला प्रमुख मुकेश प्रजापत ने बताया कि अखिल भारतीय गौवंश रक्षण एवं संवर्धन परिषद की राष्ट्रीय बैठक जयपुर के लीला शाह भवन, प्रताप नगर में 7, 8 और 9 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
सह प्रांत प्रमुख रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि यह बैठक विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री श्रीनारायण अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न होगी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी वर्ष की कार्य योजना तैयार करना और देश में गौ रक्षा की विकट परिस्थितियों पर गंभीर विचार-विमर्श करना है। इसमें विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधि गौ रक्षण के लिए ठोस रणनीतियों पर चर्चा करेंगे और सामाजिक व प्रशासनिक स्तर पर प्रभावी कदमों का निर्धारण करेंगे।
धाकड़ ने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को गौ शालाओं, गौ रक्षा परियोजनाओं और ग्रामीण स्तर पर हो रहे प्रयासों की जानकारी साझा करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह बैठक देशभर में गौ रक्षा के कार्यों को गति देने और एकजुट प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।


