बिजोलिया ( महिमा ) : ऊपरमाल धाकड़ समाज के 26 वे सामूहिक सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां को लेकर रविवार को धाकड़ समाज के नयागांव स्थित सभा स्थल पर सामुहिक विवाह सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धाकड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । जिसमे अब तक 22 जोड़ों के पंजीयन होने की जानकारी दी गई । बैठक में विवेक, सुषमा धाकड़ स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ भी उपस्थित हुई और तैयारियो का जायजा लिया। बैठक में कार्यकर्ताओ की अलग अलग समितियां बनाई गई और उन्हें जिम्मेदारिया दी गई और व्यवस्थाओं को लेकर टेंडर जारी किए गए । इस बैठक में उपप्रधान कैलाश धाकड़ ,सरपंच संग अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, थडोदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़, समाज पंचायत अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, ऊपरमाल किसान पंचायत अध्यक्ष नारायण लाल धाकड़, सचिव राधेश्याम धाकड़, सह सचिव रामफूल धाकड़, पंकज धाकड़, विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट कोषाध्यक्ष मोहन लाल धाकड़,पूर्व अध्यक्ष रमेश धाकड़, कोषाध्यक्ष अनिल धाकड़ , सहकोषाध्यक्ष शंकर लाल धाकड़,सोहन लाल धाकड़,सुगन लाल धाकड़, पूर्व सचिव अनिल कुमार धाकड़,राजेश कुमार धाकड़ के साथ ही समाज के सेंकड़ों लोग मौजूद रहे l