सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के पुनर्गठन को लेकर प्रस्ताव तैयार किए गए, इसका कई जगह विरोध हो रहा है, इसी को लेकर कोटड़ी पंचायत समिति के बड़लियास ग्राम पंचायत के धाकड़ो की झोपड़ियां गांव को नवसृजित दोवनी ग्राम पंचायत मे जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया गया । धाकडो की झोपड़ियां गांव को पुनः बड़लियास ग्राम पंचायत में जोड़ने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा । धाकड़ की झोपड़ियां गांव की बड़लियास से दूरी महज एक से डेढ़ किलोमीटर है, वही नवसृजित दोवनी ग्राम पंचायत करीब साढ़े सात किलोमीटर की दूरी पड़ती है, जो पंचायत पुनर्गठन के 5 किलोमीटर के विपरीत हैं, अगर धाकड़ की झोपड़ियां गांव दोगुनी से अलग होता है फिर भी 2011 की जनगणना के अनुसार दोवनी की जनसंख्या 2604 होगी जो नई पंचायत बनाने के दायरे में आती है, इस आधार पर ग्रामीणों ने धाकड़ की झोपड़ियां को पुनः बडलियास ग्राम पंचायत में जोड़ने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा, इस दौरान भेरूलाल धाकड़, कन्हैयालाल, मदनलाल, रतनलाल, कैलाश चंद्र, रामेश्वर लाल धाकड़, जगन्नाथ, लादू लाल, कमलेश कुमार धाकड़, बद्रीलाल धाकड़, भंवरलाल धाकड़ सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे ।।