काछोला 22 नवम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री राउमावि में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं(नर्सरी , एलकेजी, यूकेजी )में प्रवेश शुरू हो गया है, धामनिया में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 3 से 6 वर्ष के बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हो गई। प्रवेश 27 नवंबर तक दिया जाएगा ।एलकेजी व यूकेजी सहित नर्सरी में प्रवेश दिया जा रहा है।
प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी मीणा ने बताया कि उपरोक्त कक्षाओं में प्रवेश योग्य बच्चों के लिए प्रत्येक कक्षा में 25 विद्यार्थियों का ही प्रवेश किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि प्रवेश लेने वाले की संख्या 25 से अधिक होने पर लॉटरी द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। पीएम श्री प्रभारी जगदीश चंद्र मंत्री ने बताया कि पीएम श्री विद्यालयों में पहली बार पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है ।पीएम श्री नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत मॉडल विद्यालय स्थापित किया जा रहे हैं, जिनमें आधुनिक शिक्षा के तहत गतिविधि से सीखने और करके सीखने के प्रतिमानो के आधार पर शिक्षण करवाया जा रहा है ।
मांडलगढ़ ब्लॉक में प्रथम चरण के पीएम श्री योजना में चयनित विद्यालय में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है ।पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों में प्रवेश को लेकर ग्रामीण और अभिभावकों में खुशी की लहर है।