काछोला 14 जनवरी -स्मार्ट हलचल/राजकीय प्राथमिक विद्यालय धामनिया में मंगलवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बालकों को मनपसंद उपहार पतंग व मंजा (धागे) का वितरण मोहम्मद शाबिर रँगरेज, दुर्गा देवी बलाई, पंकज त्रिवेदी,संजु बलाई, टीना कुमारी तेली ने किया गया। संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने बताया कि पतंग पाकर बालकों के चहरे खिल उठे। इस दौरान अध्यापक पंकज त्रिवेदी ने बालकों को हिदायत दी की पतंग उड़ाते सावधानी बरतें। साथ ही पक्षियों कि भी देखभाल करें, जो पतंगबाजी में घायल हो जाते हैं।