भीलवाड़ा । शहर के निकटवर्ती उपनगर सांगानेर के पास हुरनिया खेड़ा रिछड़ा गांव में खेत में लगे ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया । वही तेज धमाके की आवाज से आस पड़ोस के लोगो में अफरा तफरी का माहौल बन गया । जिस खेत में यह घटना हुई वह मोहन सुवालका का बताया गया है । सूचना पर अग्निशमन मौके पर पहुंची और त्वरित आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया । वही आग अगर विकराल रूप ले लेती तो खेतो में फसलों को नुकसान भी पहुंच सकता था ।आग के कारणों का पता नही चल पाया ।


