राजेश कोठारी
करेड़ा – थाना क्षेत्र के लादूवास गांव में धन दुगना करने के चक्कर में एक ज्वेलर्स व्यापारी के साथ एक बाबा ने लाखों की ठगी कर दी है । जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी ओमप्रकाश सोनी गुरुवार को लुहारिया से डेढ़ किलो चांदी लेकर रायपुर जा रहा था लादुवास बस स्टेशन पर एक कार में आए एक बाबा ने उसे रोका और उसके सिर पर हाथ घुमाया और पूछताछ करने लगा और उसको अपने रुपए डबल करने की बात कहने लगा तो व्यापारी ने उसे पहले कुछ रुपए दिए जिसे बाबा ने डबल कर दी है इसके बाद बाबा ने उसके पास रखी चांदी को डबल करने के बात कहीं जिस पर व्यापारी ने उसे चांदी दे दी और चांदी के बदले में बाबा ने उसके थैले में पत्थर डालकर दे दिया और बाबा चांदी लेकर मौके से फरार हो गया । कुछ देर बाद चांदी के थैले में पत्थर होने की जानकारी लगने पर व्यापारी के होश उड़ गए और व्यापारी घटना को लेकर करेडा पुलिस थाने में आया और करेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है करेड़ा पुलिस व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है । इधर थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर से जानकारी चाही तो बताया कि रिपोर्ट आई है जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।