अजीम खान चिनायटा
हिण्डौन। स्मार्ट हलचल,ग्राम धंधावली के ग्रामवासियों कि ओर से उपजिला कलेक्टर हेमराज गुर्जर को धंधावली को नवीन ग्राम पंचायत बाने के लिए ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव धंधावली ग्राम पंचायत सोमला रात्रा में आता है गांव धंधावली से सोमला लगभग तीन-चार किलोमीटर पढ़ता है जिससे गांव के बुजुर्ग व महिलाओं को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। गांव धंधावली में लगभग दो हजार से अधिक मतदाता हैं और लगभग 8000 जनसंख्या है इस ग्राम धंधावली को ग्राम पंचायत बनाया जाए। इस अवसर पर दलवीर सिंह चौधरी, हरिप्रसाद जाटव , जगमोहन जाटव , करतार सिंह चौधरी, राजेश, सतीश, सुमरन, मोहनसिंह, भरोसी , बृजमोहन, करण, रामसिंह हेमन्त सिंह, राधेश्याम, वीरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।