त्रिवेणी संगम स्थित सुखवाल समाज की धर्मशाला में लगाया कल्पवृक्ष का जोड़ा
माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल/क्षेत्र प्रसिद्ध छोटा पुष्कर माने जाने वाले तीर्थ त्रिवेणी संगम स्थित सुखवाल समाज की धर्मशाला का आज गुरुवार को निर्माधीन मन्दिर का समाज के पदाधिकारियों ने अवलोकन किया एवं मन्दिर निर्माण को गति प्रदान करने सहित अन्य विकास कार्यो पर आवश्यक निर्णय भी लिए गए। इस दौरान समाज के गणमान्य लोगों ने धर्मशाला के मुख्य प्रवेशद्वार पर कल्पवृक्ष का जोड़ा लगाया गया एवं लगाए गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। इस मौके पर सुखवाल समाज के शिवराज शर्मा मोटरास,मोडीराम व्यास भीलवाड़ा,गोपाललाल ओझा,हरिशंकर पांड्या चित्तौड़गढ़,सत्यनारायण उपाध्याय खटवाड़ा,बालूलाल पांड्या,जगनाथ माणमिया,हरिशंकर पांडिया,उदयलाल ओझा,छितर लाल ओझा ,रामेश्वर लाल पांडिया जोजवा,हीरा लाल जोशी,जगदीश जोशी श्रीनगर,सूर्यप्रकाश कथा व्यास जी,मुकेश कुमार ,पंडित राधेश्याम ,बालूलाल सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।