Homeराजस्थानजयपुरधर्मेन्द्र सिंह राठौड़ का बानसूर दौरा: पंचायत चुनाव की तैयारी, किसानों के...

धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ का बानसूर दौरा: पंचायत चुनाव की तैयारी, किसानों के समर्थन में उठाई आवाज और विपक्ष पर साधा निशाना

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को बानसूर विधानसभा का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बानसूर में जयराम पुनिया के फ़ार्म हाउस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें आगामी पंचायतीराज और स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक के बाद, राठौड़ अपने पैतृक गांव बिलाली पहुंचे और वहां शीतला माता के मंदिर में पूजा अर्चना की, जहां उन्होंने प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की।
पूर्व चेयरमैन राठौड़ ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में 42 लाख रुपये की लागत से बन रहे विद्यालय भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने गांव के विद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने के लिए शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से बातचीत कर जल्द कार्रवाई की अपील की।
देर शाम, राठौड़ ने पूर्व सरपंच शम्भूदयाल सैनी के कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहां उन्हें पूर्व पार्षद रामकरण धाबाई, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेश सैनी, कैलाश चंद सैनी, कल्लू राम गुवारिया, अशोक सोनी, हंसराज दौराता, बाबूलाल सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान राठौड़ ने किसानों के मुद्दे पर सरकार से एमएसपी गारंटी कानून की मांग की। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया और उनसे देशवासियों से माफी मांगने की मांग की। राठौड़ ने साथ ही गृहमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES