अक्षय शर्मा, भीलवाड़ा। सिखवाल ब्राह्मण समाज की सामाजिक संस्था मां शान्ता श्रृंगी सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय पंच कुंडीय श्री राम यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन मालोला चौराहा स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, कलश यात्रा शारदा चौराहा, देवनारायण सर्कल होते हुए समाज के नोहरे में नवनिर्मित मंदिर पहुंच कर कलश यात्रा का समापन हुआ। प्रवक्ता अक्षय शर्मा ने बताया कि आज सुबह से ही मौसम का मिजाज भी बदल गया उसके बावजूद भी इतनी सर्दी में समाज की मातृशक्ति ने अधिक संख्या में एकत्रित होकर कलश यात्रा को भव्य रूप दिया महिलाओं के साथ छोटी बच्चियां भी कलश धारण किए हुए नजर आई, इस भक्तिमय माहौल में ठंड भी उन पर कोई असर नहीं कर पाई। आज शाम 7 बजे मां शान्ता श्रृंगी ऋषि मंदिर पर भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा।