भीलवाड़ा। श्री महावीर जैन बालिका मंडल के सौजन्य से महावीर भवन, नाड़ी मोहल्ला में बच्चों के लिए आयोजित धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह शिविर आगम ज्ञाता गुरुदेव श्री विकक्षित मुनि जी म.सा. एवं नवकार मंत्र साधक गुरुदेव श्री वीतराग मुनि जी म.सा. के दिव्य सान्निध्य में संपन्न हुआ, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष आध्यात्मिक ऊँचाइयाँ प्रदान कीं। शिविर प्रत्येक रविवार दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक नियमित रूप से आयोजित किया जाता है, जिसमें इस बार 75 बालकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बच्चों को जैन धर्म, नैतिक आचरण, नमोकार मंत्र, सचित अचित 16 सतीया, अहिंसा, और संयम के बारे में प्रेरणादायी शिक्षाएँ प्रदान की गईं। आयोजन का नेतृत्व बालिका मंडल अध्यक्ष कु. आयुषी लोढ़ा एवं मंत्री कु. गर्विता सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में नव्या बाफना का सहयोग सराहनीय रहा, वहीं बच्चों को शिक्षित करने में श्री जितेन्द्र डांगी वह मधु लोढ़ा, सुनीता पीतलिया का उल्लेखनीय योगदान रहा।शिविर के उपरांत श्रीसंघ द्वारा सभी बच्चों हेतु सुंदर एवं संतुलित अल्पाहार की उत्तम व्यवस्था की गई तथा प्रत्येक बालक को प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक भी प्रदान किए गए।इस मौके पर भीलवाड़ा शहर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मधु लोढ़ा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा –
“धार्मिक संस्कारों से जुड़ा बचपन ही हमारे समाज का उज्ज्वल भविष्य तय करता है। यह शिविर बच्चों में आत्मबल, श्रद्धा और संस्कारों की अमिट छाप छोड़ता है।” कार्यक्रम का समापन गुरुदेव श्री के मुखारविंद से मंगल पाठ एवं जयकारों के साथ हुआ।
शिविर की सफलता में समस्त बालिका मंडल का समर्पण वंदनीय रहा। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आनंद जी पीपाड़ा मंत्री पारसमल जी कुकड़ा कोषाध्यक्ष सुनील जी नागोरी सह मंत्री भूपेश सिंघवी कर्मठ कार्यकर्ता प्रदीप सिसोदिया पिंटू बिलवाडिया महिला मंडल उपाध्यक्ष अरुणा पोखरणा मंत्री अर्पिता खमेसरा जय श्री सिसोदिया सुनीता बागचार भी उपस्थित रहे। सभी का सराहनीय योगदान रहा ।