धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने से उपजा आक्रोश, मूर्तियों को किया खंडित, मांगे नही मानी तो तीन दिन बाद करेंगे उग्र आंदोलन

आजाद नगर में धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने से उपजा आक्रोश, मूर्तियों को किया खंडित, मांगे नही मानी तो तीन दिन बाद करेंगे उग्र आंदोलन


पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की शांत फिजाओं में लगातार जहर घोलने का काम किया जा रहा है हिंदू समाज के धार्मिक स्थलों को टारगेट बनाकर आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है जिससे लोगो में आक्रोश भरा हुआ है । ताजा मामला शहर के आजाद नगर से सामने आया है जहां शमशान घाट के पास मेडिसिटी योजना में कई वर्षो से भेरुनाथ जी का धार्मिक स्थल बना हुआ है । जिसे समाज कंटको ने क्षतिग्रस्त कर दिया और भेरू जी की मूर्तियो को तोड़ दी जिससे क्षेत्र वासियों में रोष फैल गया । लोगो की भीड़ मौके पर पहुंची और प्रदर्शन किया साथ ही सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की । वही क्षेत्र वासियों ने जल्द से जल्द धार्मिक स्थल को पुनः सही करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की । तीन दिन में धार्मिक स्थल का निर्माण नही होने पर क्षेत्रवासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है । स्थानीय लोगो ने बताया की यह धार्मिक स्थल 300 साल से स्थापित है और आस पास के क्षेत्र के लोग यहां पूजा अर्चना करने आते है । पहले यहां खेत हुआ करते थे लेकिन यू आई टी ने इस जमीन का अधिकग्रहण कर लिया और मेडिसिटी के लिए इस भूमि को आरक्षित कर दिया । गुरुवार देर रात धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर भेरुनाथ की पांच मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया । शुक्रवार सुबह  सूचना मिली तो आजाद नगर, किशनावतो की खेड़ी, मोखमपुरा व आस पास क्षेत्र के लोग यहां इकट्ठा हो गए । लोगो ने मांग की है की तीन दिन में धार्मिक स्थल का काम शुरू किया जाए चारो तरफ नीव खोदकर बाउंड्री वॉल बनाई जाए तथा जिन्होंने यह कृत्य किया उन समाज विरोधियों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा बहुत बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।