धूमधाम से मनाई धरणीधर जयंती महोत्सव नगर के चौराहे पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया
सुनेल 14 अगस्त
स्मार्ट हलचल|सुनेल कस्बे मैं धरणीधर जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें लंकापति बालाजी मंदिर प्रांगण से जुलूस में सम्मिलित होने वाले कलश एवं ध्वजा और घुड़सवार एवं महाआरती व चवर सभी की बोलियां लगाई गई जिसमें लोगों ने अधिक से अधिक बढ़ चढ़कर भाग लिया उसके पश्चात 3 बजे शोभायात्रा लंका पति बालाजी से प्रारंभ होकर मेला मैदान,छतरी चौक,सदर बाजार, राम मंदिर चौक, रंजा चौक, शिव मंदिर चौक, कचहरी चौक, चौक घाणा चौक, छतरी चौक ,लोहार दरवाजा होते हुए पिड़ावा रोड लंकापति मंदिर प्रांगण पर महा आरती के साथ समापन हुआ जिसके बाद लगभग 5000 महिला पुरुषों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की इस दौरान जुलूस में 80 गांव से धाकड़ समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया जिसमें लगभग 5000 महिला पुरुष भगवान धरणीधर की शोभा यात्रा में सम्मिलित रहे जो लगभग 1 किलोमीटर की गैदरिंग में जुलूस रहा जुलूस में सर्वप्रथम एक दर्जन घुड़सवार और जिसके बाद बैंड के पीछे महिलाएं कलश सर पर धारण किए चल रही थी जिसके बाद डीजे, ढोल नगाड़े भगवान धरणीधर का देव विमान उसके पश्चात 20पुष्प वर्षा के लिए तोप जिसके बाद पुरुष चल रहे थे पुरुषों के आगे भगवान धरणीधर की आकर्षक झांकी चल रही थी जिसमें नवयुवको ने भगवान की जय कार लगाते हुए चल रहे थे। जय जवान, जय किसान, जय धरणीधर भगवान, भारत माता की जय आदि के युवकों ने जयकारे लगाए धाकड़ युवा संघ द्वारा बाहर से आने वाले महिला पुरुषों के लिए विशेष व्यवस्था की गई सभी को तिलक लगाकर धागा बांधा गया वही इस वर्ष हेमडा, उन्हैल, सेमला, जौनपुर आदि गांवों से भी समाज के लोग जुलूस के रूप मे सुनेल धरणीधर के जुलूस में सम्मिलित हुए जिससे जुलूस की शोभा और बढ़ गई।