दुर्गेश रेगर
भीलवाड़ा,पीपलूंद | ग्राम सहकारी समिति धौड के पदाधिकारियों के चुनाव संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष दुर्गा लाल मीणा, उपाध्यक्ष सांवत सिंह, निर्विरोध निर्वाचित हुए |चुनाव अधिकारी लालाराम बारेठ, ने बताया कि धौड ग्राम सहकारी समिति पदाधिकारियों के चुनाव संपन्न हुए | जिनमें अध्यक्ष पद पर दुर्गा लाल मीणा, एवं उपाध्यक्ष पद पर सांवत सिंह राजपूत, सहित 12 वार्ड के सदस्य लक्ष्मण लाल रेगर, सीताराम मीणा, ब्रह्मा देवी मीणा, कृष्णा मीणा, जवानी लाल मीणा, रामराज मीणा, राम सिंह मीणा, गणेश लाल मीणा, मानसिंह मीणा, लाला राम मीणा, ग्राम सेवा सहकारी समिति के वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए |
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सदस्यों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया | इस दौरान वार्ड पंच ओमराज मीणा, कांग्रेस नेता राकेश मीणा भंडारिया, छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश मीणा, बहादुर सिंह, मंशा मीणा, हेमराज मीणा, सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे |