धौड़ नगरी चारभुजा मंदिर में फागोत्सव मनाया, फूलों व अबीर, गुलाल से राधा कृष्ण संग होली खेली, नृत्य किया
दुर्गेश रेगर पीपलूंद
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के धौड़ नगरी मे स्थित चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण पर फूलों और अबीर, गुलाल के साथ होली खेली एवं भजन कीर्तन व नृत्य कर फागोत्सव मनाया। भगवान चारभुजा नाथ का फूलों से श्रृंगार किया। राधा कृष्ण की झांकी सजाकर चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर ठाकुर जी के मंदिर तक डीजे के साथ में भजनों पर नृत्य व फूलों और अबीर, गुलाल के साथ राधा कृष्ण के संग होली खेलते हुए शोभायात्रा निकाली। महिलाओं ने फागत्सव के गीत गाए। युवक युवतियों और महिलाओं ने नृत्य किया। चारभुजा नाथ को भोग लगाकर महाआरती करके भक्तों में प्रसादी वितरित की गई।
इस दौरान भगवा सेना जिला अध्यक्ष भारत सिंह राणावत, हरिओम पुरी, प्रहलाद पाराशर, बंटी प्रजापत, रायसिंह मीणा, चेतन मीणा, राधेश्याम दरगड, बनवारी सेन, सुरेश मीणा, भोपाल सिंह मीणा, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, शुभम दरगड, सीमा देवी, मंजू देवी, नीलम पाठक, सूरज कंवर, रुक्मिणी देवी, भुला कंवर, दिलखुश देवी, सहित इत्यादि युवक युवक्तियां व महिलाएं मौजूद रही।