स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर:जहाजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज गुर्जर के पंडेर क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्षा से भव्य अभिनंदन किया गया। ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट ने बताया कि गुरुवार को धीरज गुर्जर ने जहाजपुर क्षेत्र के पंडेर सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान जगह जगह पर ग्रामवासियों द्वारा धीरज गुर्जर का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मुकेश जाट के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा पंडेर कस्बें के बस स्टैंड चौराहे पर जेसीबी मशीनों से पुष्पवर्षा कर व आतिशबाजी करते हुए भव्य अभिनंदन किया। धीरज गुर्जर ने बागर के बालाजी के दर्शन किए। इस दौरान ग्रामवासियों ने माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुकेश जाट, डीआर सांवरिया धाकड़, बेई सरपंच बाबूलाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, बिशनिया सरपंच सांवरा धाकड़, भरणीकलां सरपंच मुकेश धाकड़, बागुदार सरपंच शंकर गुर्जर, फलासिया उपसरपंच सुरजीत कंजर, वार्डपंच दिनेश रेगर, हेमराज भाट, नवीन डाणी, विश्वास सुखवाल, सत्यनारायण वैष्णव, अनिल सोनी, बाबू पाराशर, मुकेश तेली, महावीर प्रसाद भाट, विशाल सुखवाल, दीपक गुर्जर बिहाड़ा सहित कांग्रेस के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहें।