भीलवाड़ा (लकी शर्मा) नई दिल्ली। समाज सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी बेबाक लेखनी और जनहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए भीलवाड़ा निवासी उदय प्रभाकर शर्मा व सुमन देवी शर्मा के पुत्र धीरज कुमार शर्मा को डॉक्टर की मानद उपाधि से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें लिजेन्डरी पीस अवॉर्ड काउंसिल द्वारा नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में देशभर की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी ने आयोजन को खास बना दिया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार, भाजपा नेता संतोष ओझा, राधिका सेठिया, ब्रह्मपाल नागर सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने धीरज शर्मा को बधाई देते हुए उनके जज्बे की सराहना की।
धीरज शर्मा ने हमेशा अपनी कलम को समाज के सच के लिए समर्पित रखा है। बेझिझक सवाल उठाना और जरूरतमंदों की आवाज बनना उनकी पहचान रही है। यह सम्मान उनके जमीनी स्तर पर किए गए प्रयासों और निस्वार्थ योगदान का प्रतिफल है। सम्मान की इस खबर से उनके क्षेत्र और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हर ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। धीरज वर्तमान में न्यूज़ चैनल खबर फास्ट भारत एक्सप्रेस व घुमंतू दर्पण अखबार व चेनल में भीलवाड़ा जिले में ब्यूरो चीफ है।