सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे में निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में एक शाम चारभुजा नाथ के नाम भजन संध्या का आयोजन गुरुवार रात्रि को किया गया, भजन संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी | आयोजन कर्ता दौलतराम जाट ने बताया कि गुरुवार रात्रि को एक शाम चारभुजा नाथ के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें शम्भू पुरी, प्यार गिरी, मदन सुथार, सांवर दास वैष्णव, पोखर सिंह राजपुरोहित जोधपुर, सांवर वैष्णव ढ़ेलाणा ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, भजन संध्या भोर तक चल ||