भीलवाड़ा । भादवा माह प्रारंभ होने के क्रम में रविवार को कोली समाज के 101 वर्ष पुराना पौराणिक मन्दिर बाबा देव मन्दिर पर कोली समाज के पन्चो द्वारा रामापीर ध्वज स्थापना के साथ दीप प्रज्वल करके की गई ।
सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि रामा पीर ध्वज यात्रा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर शिखर से समाज के पंच चुन्नीलाल फतेहपुरिया के नेतृव में कोली समाज के प्राचीन मंदिर बाबा रामदेव मंदिर इष्ट देव नारायण मंदिर पर झंडा ढोल नगाड़ों के साथ चढ़ाया गया । मुख्य सरक्षक बालूलाल बछापरिया ने बताया कि कार्यक्रम में रूणिचा से 101 वर्ष पूर्व पन्चो द्वारा लाये गई संगेमर्मर पत्थर के पगलियों का केसर युक्त पन्चामृत से अभिषेक किया गया और पंचों द्वारा ग्यारह रंगी रामापीर ध्वज की स्थापना मंदिर शिखर पर की गई । पण्डित रूपलाल लोरवाडिया ने महाआरती करके प्रसाद वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में खटीक समाज शिव मंडल अध्यक्ष बंसी लाल पटेल , पूर्व पार्षद रामेश्वर लाल डिडवानिया के हाथों ने अखंड ज्योत जलाई जो पूरे भादवा माह में प्रज्वलित होगी । कोली समाज की और से बंसी लाल रामेश्वर डीडवानिया का मारवाड़ी पगड़ी बंधवाकर सम्मान किया
इस अवसर पर खटीक समाज शिव मंडल अध्यक्ष बंशी लाल ने कहा कि भादवा माह में कोली समाज द्वारा विशाल बाबा देव जुलूस और अखाड़ा प्रदर्शन हिंदुत्व की शान है और कोली खटीक समाज में भाईचारा हिंदुत्व को जड़ों से मजबूती देता है । भामाशाह मोती लाल आमेरिया द्वारा हर वर्ष की भांति मंदिर पर संपूर्ण विद्युत सज्जा करवाई गई है कार्यक्रम में मोतीसिंह मंडिया बाबू लाल खोरवाल ,देवीलाल राकेश, किशन आमेरियाँ, चुन्नीलाल फतेहपुरिया, मोहन लाल पन्नालाल देवीलाल , कैलाश खटीक, सीताराम राकेश, गोपाल, उस्ताद बुध्दि प्रकाश बछापरिया आदि समाज के कई गणमान्य उपस्थिति थे ।