जगद्गुरु रामभद्राचार्य धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेंद्र शास्त्री मेरे शिष्य हैं। धीरेंद्र के परिवार को धमकाना गलत है। हमारा शास्त्र ही चमत्कार है। भगवान के आशीर्वाद से सब संभव है। धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने मिलने के बाद मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में सुरक्षा बढ़ाई गई। मंदिर परिसर में डॉग और बम स्क्वायड पहुंचा। एसपी सचिन शर्मा भी खुद बागेश्वार धाम पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्हें यह धमकी फोन मिली थी। शिकायत के बाद पुलिस ने छतरपुर के बमीठा थाने में धारा 506 और 507 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया। उधर बागेश्वर बाबा को चुनौती देने वाले श्याम मानव को भी जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने पर श्याम मानव ने कहा कि वह जब भी किसी बाबा को एक्सपोज करने जाते हैं तो इस तरह की धमकी मिलती है।
छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उनके गुरु और तुलसी पीठाधीश्वर श्रीराम भद्राचार्य उतर आए हैं. श्रीराम भद्राचार्य ने कहा है कि उनके शिष्य धीरेंद्र पर सवाल करने वाले लोग हिंदू तो हैं, लेकिन जयचंद हैं. धमकी मिलने के बाद गुरु ने अपने शिष्य को सुरक्षा देने की मांग की है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे श्रीराम भद्राचार्य ने कहा, “लोग धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं. वह अपने गुरुजनों और पूर्वजों के आशीर्वाद का प्रसाद बांट रहे हैं. धीरेंद्र जो कर रहे हैं, वो चमत्कार नहीं नमस्कार है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल करने वाले हिंदू, लेकिन जयचंद्र हैं. उन्हें धमकी मिल रही हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए.”
वहीं, भोपाल का नाम बदलने की बात पर श्रीराम भद्राचार्य बोले, “भोपाल का नाम फिर से भोजपाल होना चाहिए, जब होशंगाबाद का नर्मदापुरम किया जा सकता है, तो भोपाल को भोजपाल क्यों नहीं किया जा सकता? भोजपाल का नाम भोपाल मुसलमानों और आक्रांताओं ने किया है.इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर भद्राचार्य ने कहा, “वो कौन होते हैं सबूत मांगने वाले? हम सबूत दे चुके हैं. सेना सबूत दे चुकी है. सेना पर इस तरह के सवाल करना गद्दारी है.
क्या है पूरा विवाद?
पता हो कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के नागपुर में अंधश्रद्धा उन्मूलन समित ने बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रख्यात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ पोल खोल सभा का आयोजन किया था. इस दौरान बागेश्वर महाराज के समर्थकों ने भारी हंगामा किया था. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह सनातन के खिलाफ आवाज उठाने वालों की ठठरी वारने (जलाने) की बात कहते हुए नजर आए थे.
अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव का भाषण समाप्त होने के बाद बागेश्वर धाम महाराज के कुछ समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की था. इस दौरान काफी हंगामा खड़ा हो गया था. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को तितर-बितर किया था.
हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में एक कथा का आयोजन हुआ था. दावा है कि अंधश्रद्धा उन्मूलन समित की वजह से यह कथा दो दिन पहले ही यानी 11 जनवरी को संपन्न हो गई, जबकि इसकी अंतिम तिथि 13 जनवरी थी. अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू-टोने और अंधश्रद्धा फ़ैलाने का आरोप लगाया था.
समिति के श्याम मानव ने कहा था कि ”दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा दिया जा रहा है. देव-धर्म के नाम पर आम लोगों को लूटने, धोखाधड़ी और शोषण भी किया जा रहा है.” समिति ने पुलिस से महाराज पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी.