राजेश शर्मा धनोप।
गुरुवार को पाराशर वाटिका धनोप में भारत गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर व शाहपुरा नगर पालिका पार्षद राजेश सोलंकी द्वारा धनोप गांव में संचालित आठ आंगनबाड़ी पाठशाला केन्द्रों पर एक गैस की भरी टंकी, नली रेगुलेटर सहित एक चूल्हा दिया गया। सोलंकी ने गैस की सुरक्षा की जानकारी व उपाय बताए तथा बताया कि आंगनबाड़ी पाठशाला पर गैस चुला होने से लाभार्थियों को ताजा व गरम पोशाहार मिलेगा तथा समय की भी बचत होगी। गौतम कुमार छिपा ने भी महिलाओं को लोन की जानकारी दी। इस दौरान राजेश सोलंकी, रामेश्वर खारोल, गौतम कुमार छिपा, कार्यकर्ता गुड्डी पाराशर, अंजना शर्मा, संजू गर्ग, ममता शर्मा, मालती शर्मा शारदा गर्ग, पिस्ता रेबारी, गिरजा जोशी सहायिका नर्मदा शर्मा, दीपा लोहार, सजना सेन, अल्पना पंडा, समता कलाल, मीरा प्रजापत, ग्राम साथीन अंजू पंडा व महिलाएं मौजूद रही।
धनोप की आंगनबाड़ी पाठशालाओं पर गैस के चूल्हे दिए गए
RELATED ARTICLES