तसवारिया बांसा । शाहपुरा के तस्वारिया बांसा में राजकीय आयुर्वेद औषधालय पर मंगलवार को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. विनीत कुमार जैन के निर्देशन में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर निरोग रहने की कामना की डॉक्टर जैन ने बताया कि आज ही के दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता धन्वन्तरि समुद्र से अमृतकलश लेकर प्रगट हुए थे। इसलिए वैद्य और सर्व समाज इस शुभ तिथि पर धन्वन्तरि भगवान का पूजन कर ‘धन्वन्तरि जयन्ती’ मनाता है। साथ ही मौजूद लोगों को मौसमी बीमारियों एवं रितुसंधि काल पर विशेष वार्ता कर जागरूक किया पंडित बृजेश दाधीच ने मंत्रों के साथ भगवान धन्वंतरि वह औषधीयो की विधिवत पूजा अर्चना कर सबको स्वस्थ बनाए रखने एवं आरोग्यता प्रदान किए जाने की कामना की जिसमें श्रीमती कमलेश कुमार नर्स, श्रीमती रामसुखी देवी परिचारक, डॉ घनश्याम चौधरी पशुचिकित्सक सहायक प्रभारी , सांवरलाल जाट आदि उपस्थित थे ।