दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/बसीठा रजक ( धोबी ) समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सर्व सम्मति से दिलीप मोरी को अध्यक्ष चुना गया।
शुक्रवार को बसीठा रजक ( धोबी ) समाज गंगधार चौमहला की बैठक जैन नेहरा धानमंडी में संपन्न हुई जिसमें समाज की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमे संस्थापक मोतीलाल कोदिया अध्यक्ष- दिलीप कुमार मोरी, उपाध्यक्ष- मुकेश गुजरिया, कोषाध्यक्ष- संतोष परमार, महामंत्री रवि मालवीय(तंवर), सचिव- राहुल मोरी, संगठन मंत्री- शंकर लाल कराड़िया, संयुक्त मंत्री- रोहित मोरी एवं प्रदीप परासिया, व्यवस्थापक मंत्री- महेश परमार व सुरज परमार को मनोनीत किया गया कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा। नव गठित कार्यकारिणी का समाज के लोगो ने स्वागत सम्मान किया।