राजेश कोठारी
करेडा। पुलिस थाना में लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डांग का खेडा निवासी शंकर लाल पिता गोकल चन्द कुमावत ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि लालरी निवासी हेमराज पिता भागु गुर्जर मेरे को गिट्टीया लाकर बेचता था जिससे मेरी उनकी अच्छी जान-पहचान होने से मार्च 2022 में तुम्हारे यहां गिट्टियां बनाने की मशीन लगा देते हैं जो 5 लाख रुपए की आयेगी जिस पर मैंने उस पर विश्वास करते हुए 15 अगस्त 2022 से 29 अगस्त 2022 के बीच में मोबाइल पे फोन से उसके खाते में 4 लाख 60 हजार रुपए डाले। उसने एक मशीन तो लाकर दे दी दूसरी मशीन के लिए टालमटोल करता रहा ।व उसके बाद फोन किया तो उक्त व्यक्ति ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि ना तो मशीनें दूंगा न ही रुपए मेरे को तेरे से रुपये हड़पने थे जो मेने हडप लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी