काछोला 18 जुलाई-स्मार्ट हलचल| हजरत निजामुद्दीन निजामी धोलाई वाले बाबा की दरगाह पर उर्स मुबारक का आगाज 19 जुलाई शनिचर को सुबह 8 बजे झंडे की रस्म के साथ आगाज होगा|वही दोपहर 3 बजे जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शाह आलम के सानिध्य में मदरसा के बच्चो द्वारा कुरान ख्वानी होगी। शनिवार शाम को दरगाह शरीफ में मिलादे महफ़िल होगी।
20 जुलाई 2025 वार इतवार को दोपहर 2 बजे बाई पास स्तिथ ईदगाह मदरसा से चादर शरीफ का जलसा जय हिंद बेंड के साथ शुरू होगा।वही शाम को 9 बजे बाद महफिले कव्वाली का प्रोग्राम होगा।बेंगू कव्वाल अनवर भाई द्वारा अपने बेहतरीन अंदाज में कलाम पेश किये जायेंगे
21 जुलाई सोमवार को दरगाह पर कुल व रंग की रस्म अदा की जाएगी।
यह जानकारी उर्स कमेटी के सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी ने दी और बताया कि इसको लेकर तैयारियां चल रही है।













