Homeभीलवाड़ाधोली गावं कि स्कूल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, पुस्तकें जलकर...

धोली गावं कि स्कूल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, पुस्तकें जलकर राख

भैरू लाल गुर्जर

जबरकियां । आसींद क्षेत्र के धोली ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार को एक कमरे में आग लगा दी। जिससे बच्चों को पढ़ने के लिए दी जाने वाली कमरे में रखी बड़ी संख्या में सरकारी पुस्तकें एवं कागजात जलकर राख हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण घर से निकले तो बगल से गुजरते वक्त स्कूल से निकलते आग के धुंए को देखा। उसके बाद जानकारी मिलते हीं बड़ी संख्या में लोग जुट गए। बताया जाता है कि असमाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाईगई । जिससे बच्चों के भविष्य को रौशन करने वाली बड़ी संख्या में पुस्तकें जल कर राख हो गई । असमाजिक तत्वों के इस कुकृत्य की क्षेत्र में घोर निंदा की जा रही है। इस नुकसान का आकलन शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने के बाद ही स्पष्ट होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था प्रशासन आग लगने के कारणो की जांच करें ताकि भविष्य में ऐसी घटना को रोका जा सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES