करेडा । कस्बे के धोली मगरीं माता जी के स्थान पर रबी पूर्व गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें गोष्ठी में सहायक कृषि अधिकारी कैलाश चंद्र कहार द्वारा के विभाग द्वारा संचालित विंभिन्न कल्याणकारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई गोष्टी मे अतिथि व्याख्याता राजेंद्र कुमार पारीक ने जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया अतिथि व्याख्याता लादू लाल पुरोहित ने रबी फसलों में उर्वरक प्रयोग के बारे में बताया ।अतिथि व्याख्याता रज्जाक मोहम्मद ने कृषि उत्पादन बढ़ोतरी हेतु 21 मूल मंत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।पशु चिकित्सा अधिकारी नीरज चौधरी के द्वारा पशुओं में लगने वाले कीडे व बीमारियों के उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया ।गोष्ठी कार्यक्रम मे करेड़ा प्रशासक गोपाल महात्मा और जिला परिषद सदस्य पारस जीनगर उपस्थित थे ।कृषि विभाग के कर्मचारी करेडा कृषि पर्यवेक्षक सुमन जाजोरिया ,लादुवास कृषि पर्यवेक्षक कमलेश सांमरिया और गोवर्धनपुरा कृषि पर्यवेक्षक धनराज गुर्जर उपस्थित थे।


