Homeभीलवाड़ाधौली मे पक्षी घर पर 501 पौधारोपण करके धरा पर छाएगी हरियाली,...

धौली मे पक्षी घर पर 501 पौधारोपण करके धरा पर छाएगी हरियाली, जीवन में आएगी खुशहाली

आसींद । क्षेत्र के मोतीपुर ग्राम पंचायत के धौली ग्राम में देवनारायण मंदिर पर युवाओं की पहल द्वारा चार महीनो में बदली तस्वीर। नवनिर्मित बेजुबान जानवरों के लिए पक्षी घर बनाया गया, कार्यकर्ताओं के साथ साथ महिलाओं ने भी पौधारोपण कर धरा को हरा भरा बनाए रखने संकल्प लिया एवं भेरुलाल गुर्जर ने बताया कि धौली ग्राम के युवाओं व आसपास के युवाओं द्वारा अच्छी पहल की यह देवनारायण मंदिर पर समस्त युवा भामाशाहों के सहयोग से चार महीना में पक्षी घर बनकर तैयार किया गया । जिसमें पर्यावरण को बचाने के लिए जीवन में पधारोपण करना चाहिए । वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल रत्न है। शुद्ध पर्यावरण के लिए हमें अपने जीवन से ज्यादा इसकी देखभाल की जरूरत है। पेड़ पौधो के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आजकल पेड़ों की कटाई होने से हमें कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं को झेलना पड़ रहा है प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने और इसकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। ग्रामीण सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि हमारे गांव व आस पास कि युवा टीम द्वारा लगातार कई दिनों से हमारे क्षेत्र में बेजुबान जानवरों के लिए दाना पानी कि व्यवस्था कर रहे है। शनिवार को पक्षी घर के कार्यकर्ताओं द्वारा पक्षी घर के गार्डन में 501 पौधे फलदार, छायादार पौधे आम, जामुन, बरगद, बादाम आदि लगाएं गए। प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। इससे हमें स्वच्छ हवा मिलेगी, हम कहीं तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। कहीं तरह की गंभीर बीमारियां पर्यावरण के दूषित होने से बढ़ रही है। इसे गंभीरता से समझना होगा और हर व्यक्ति को जनहित व देशहित में पधारोपण करने का संकलन लेना होगा। इस पौधारोपण को लेकर उस मौके पर देवनारायण पुजारी राजू लाल गुर्जर, मिश्री लाल जाट, सत्यनारायण प्रजापत,प्रह्लाद प्रजापत, राजू लाल साहू, शिव लाल वैष्णव, साँवर लाल गुर्जर, दुदाराम गुर्जर, दिनेश कुमार साहू, रामदेव बलाई मेट साहाब, रामशवरूप जाट, रामजस सुथार, उदय लाल कुमावत,भोजराज, हरफूल नोरत साहू, मुकेश लोहार, ईश्वर प्रजापत, शैतान सिंह, ,डाली देवी, शांति देवी, पुष्पा देवी, लीला देवी गुर्जर और कई लोग मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES