धौलपुर।स्मार्ट हलचल|मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को लेकर आयोजित खेलों की श्रृंखला में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच संस्कार एकेडमी धौलपुर वी धौलपुर फुटबॉल क्लब के मध्य रखा गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार खेलों को विकास को लेकर काफी संवेदनशील है आने वाले समय में खेलों में काफी अच्छा भविष्य है इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी पूरे मनोयोग के साथ खेल भावना से अपना खेल खेले। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन ने खिलाड़ियों से कहा कि परिणाम कुछ भी हो जीत हमेशा खेल की होती है इसलिए अपने खेल पर फोकस रखें ।जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष गुरमीत मान ने कहा कि उनके उद्देश्य फुटबॉल के खेल को घर घर तक पहुंचना है और इसके लिए भी नियमित रूप से प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव रणवीर परमार, जिला फुटबाल संघ के सचिव संदीप राणा, कोच असलम खान, धीरज शर्मा, राजू दिवाकर, अंशुल राणा , अमृत लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर धौलपुर फुटबॉल क्लब ने संस्कार एकेडमी धौलपुर पर 3-1 से विजय प्राप्त की। 31 अगस्त को हॉकी मैच के साथ मेजर ध्यानचंद का जन्म उत्सव के अवसर पर आयोजित खेल दिवस समापन समारोह आयोजित किया जाएगा ।